23-03-2023, Thursday
इंडियन रेलवे ने घटाया थर्ड AC इकोनॉमी का किराया
चादर और कंबल पहले की तरह मिलते रहेंगे
रेलवे ने आज से पुराने सिस्टम को लागू करते हुए AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास का किराया कम कर दिया है। अब AC-3 टियर की तुलना में इकोनॉमी क्लास में यात्री को 60-70 रुपए कम देने होंगे।रेलवे ने सितंबर 2021 में सस्ती AC यात्रा सर्विस देने के लिए AC-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत की थी, लेकिन नवंबर 2022 में AC 3-टियर इकोनॉमी और AC 3-टियर के मर्जर के कारण दोनों क्लास का किराया बराबर हो गया था।जब रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत की तो उसमें यात्रियों को चादर और कंबल नहीं दिए जाते थे, लेकिन इस क्लास को AC-3 में मर्ज करने के बाद किराया बराबर कर दिया गया था। इससे AC-3 इकोनॉमी कोच में भी चादर और कंबल दिए जाने लगे। अब रेलवे ने पुराने सिस्टम को फिर से लागू तो कर दिया है, लेकिन चादर और कंबल देने की व्यवस्था को वापस नहीं लिया गया है।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व