24-03-2023, Friday
PM पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती : केजरीवाल
प्रधानमंत्री को शिक्षा की कीमत नहीं पता : अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ कैंपेन लॉन्च किया। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती। उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए गुस्से में रहते हैं। PM को बोलो ठीक से सोया करें। सारे दिन चिड़चिड़े रहते है। PM ने 60 हजार सरकारी स्कूल बंद किए। अगर वे पढ़े लिखे होते तो शिक्षा की कीमत पता चलती।उधर, PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के दो दिन बाद दिल्ली में जगह-जगह दीवारों पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। इन पर ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के नारे लिखे थे। पोस्टर्स पर केजरीवाल ने कहा है कि मुझे इनसे कोई परेशानी नहीं है। किसी को गिरफ्तार न किया जाए। AAP ने 30 मार्च को देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाने की बात कही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल