पृथ्वी के चारों ओर एक बड़ा रॉकेट अनियंत्रित होकर चक्कर लगा रहा है और आने वाले कुछ दिनों में ये धरती पर वापस गिर सकता है।दरअसल, ये चीन के लोंग मार्च 5b रॉकेट का कोर स्टेज है, जिसका वजन 21 टन है। कोर स्टेज के जरिए ही रॉकेट को सपोर्ट दिया जाता है।पिछले हफ्ते चीन ने अपने स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए पहला मॉड्यूल लॉन्च किया।इस लॉन्ग मार्च 5b रॉकेट के कोर स्टेज को समुद्र में बनाए गए जगह पर गिरना था, लेकिन इसके बजाय ये धरती का चक्कर काटने लगा।
स्पेसन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में रॉकेट का ये हिस्सा पृथ्वी पर गिर सकता है।पृथ्वी का चक्कर लगाने वाली वस्तुओं को ट्रैक करने वाले एस्ट्रोनोमर जॉनथन मैकडॉवल ने कहा कि वर्तमान स्टैंडर्ड को देखते हुए इसे बेकाबू होकर पृथ्वी में प्रवेश करने देना अस्वीकार्य होगा। 1990 के बाद से 10 टन से ज्यादा किसी भी वस्तु को फिर से पृथ्वी में दाखिल होने के लिए ऑर्बिट में नहीं छोड़ा जाता है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल