27 Jan. Vadodara: वारसिया के सिंधु सागर तालाब में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गई है। किन वजहों से मछलियों की मौत हुई है, उसकी जांच आवश्यक है। वडोदरा शहर के वारसिया इलाके में सिंधु सागर तालाब है,जहां संदिग्ध स्थिति में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत की खबर सामने आई है।
वारसिया के सिंधु सागर तालाब का कुछ वक्त पहले ही वडोदरा महानगर पालिका द्वारा ब्यूटीफिकेशन किया गया था, लेकिन देखभाल के अभाव में फिर एक बार सिंधु सागर तालाब गंदगी से भर गया है। तालाब के किनारे जगह-जगह से टूट गए हैं, लोगों के बैठने के लिए लगाई गई बेंच भी टूटी फूटी स्थिति में है। यहां ड्रेनेज का पानी मिक्स होता होने की शिकायत भी लगातार उठ रही है। इसी बीच तालाब की मछलियां बड़ी संख्या में आज मरी हुई पाई गयीं। गंदगी और दूषित पानी के चलते हुई इन मछलियों की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा