09 Mar. Thane: महाराष्ट्र के ठाणे के शाहपुर तालुका के असनगांव फाटा के पास SKI कंपनी में बड़ी घटना घटी। प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि तकरीबन 6 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, कंपनी में कुल सात सेक्शन हैं, जिसमें से पांच सेक्शन में आग पूरी तरह से फैल चुकी है।
बिरौली फाटक के पास स्थित इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के डिब्बे, बाल्टी, टिफिन बॉक्स के अलावा रोजमर्रा में इस्तेमाल किये जानेवाले घरेलू वस्तुओं का निर्माण होता था। मंगलवार तड़के लगी इस आग की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, जांच में पाया है कि फैक्ट्री में दिन और रात की लगातार शिफ्ट में काम होता था। एक शिफ्ट में 500 से ज्यादा मजदूर कार्यरत थे।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फैक्टरी से सभी मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। प्लास्टिक के जलने की वजह से आग से निकलने वाला काला धुंआ आसपास के इलाके में भी फैल गया है। दमकल से मिली जानकारी के अनुसार, यह लेवल 3 की आग है। आग बुझाने के लिए कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, भिवंडी, और ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है।
More Stories
महाराष्ट्र में सत्ता का बड़ा खेल: फडणवीस होंगे CM, शिंदे को मिलेगा अगले ढाई साल बाद मौका
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके