01-12-2022, Thursday
इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है और इसीबात ने हर राजनीतिक दलों को परेशानी में डाल हुआ है,लेकिनमतदाता काफी उत्साहि है अपने मतदान को लेकर सजग जूनागढ़ में बारातियों ने शादी से पहले आज मतदान किया।
चुनाव मे मतदान करनाआम नागरिकों के लिए कितना महत्वपूर्ण है ,इसका सबूत है जूनागढ़ में शादी की मंडप विधि से पहले मतदान केंद्र पहुंची बाराती महिलाएं। शादी विवाह के भारी वस्त्रों में शादी के गीत गाती हुई ये महिलाएं मतदान केंद्र पहुंची।और पूरे गर्व के साथ देश के सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाया।ये मानते है कि विवाह के अवसर जितना ही जरूरी है मतदान। वे पहला स्थान मतदान को ही देते है।
More Stories
बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक: पाकिस्तान की नाकामी या गहरी साजिश? इस हादसे के पीछे भारत को ठहराया दोषी
10 साल के बेटे के हाथों माँ की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए गंभीर सवाल ;जानें पूरा मामला
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात