राज्य में तेजी से फैल रहा ब्लैक फंगस बड़ों के बाद अब बच्चों को भी चपेट में लेने लगा है। गुजरात के अहमदाबाद में देश का ऐसा पहला मामला सामने आया है। चांदखेड़ा इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे की शुक्रवार को सर्जरी की गई। अब वह खतरे से बाहर है। पिछले साल बच्चे की मां की मौत कोरोना से हो चुकी है। 13 साल का यह बच्चा पिछले महीने कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो गया था, लेकिन ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया। गुजरात में ब्लैक फंगस के 1,163 मामलों का पता चला है। 61 लोगों की मौत हो चुकी है।v
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग