राज्य में तेजी से फैल रहा ब्लैक फंगस बड़ों के बाद अब बच्चों को भी चपेट में लेने लगा है। गुजरात के अहमदाबाद में देश का ऐसा पहला मामला सामने आया है। चांदखेड़ा इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे की शुक्रवार को सर्जरी की गई। अब वह खतरे से बाहर है। पिछले साल बच्चे की मां की मौत कोरोना से हो चुकी है। 13 साल का यह बच्चा पिछले महीने कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो गया था, लेकिन ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया। गुजरात में ब्लैक फंगस के 1,163 मामलों का पता चला है। 61 लोगों की मौत हो चुकी है।v
More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता