वड़ोदरा में ड्रग्स का दूषण काफी हद तक फैलता जा रहा है,जिसके मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। इसी बीच शहर की कचरापेटी में ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों का जथ्था मिला है।
वडोदरा के गाजरावाड़ी इलाके की कचरा पेटी में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद होने पर हड़कंप मच गया है।पूरे गुजरात को नशा मुक्त बनाने की ड्राइव इन दिनों गृह विभाग द्वारा शुरू की गई है और वड़ोदरा में भी लगातार ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।ऐसे में कचरा पेटी से एक्सपायरी डेट के केटामाइन इंजेक्शन का लावारिस जत्था बरामद होने से कई तरह के तर्क वितर्क लगाए जा रहे हैं ।
इस दवाई का इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में एनेस्थेसिया के लिए होता है।इस दवाई का कोई कलर या स्वाद नहीं होने से पार्टी में खासकर महिलाओं की ड्रिंक्स में मिलाकर उनके साथ गलत काम करने के कई किस्से उजागर हुए हैं । इस ड्रग्स का इस्तेमाल पार्टियों में किया जाता होने की वजह से इसे रेप ड्रग्स के रूप में भी जाना जाता है। ऐसी प्रतिबंधित दवाई का जत्था यहां किसने फेंका यह जांच का विषय है, जिससे कई बड़े रहस्य खुल सकते हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत