CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   7:01:29

गुजरात सरकार द्वारा 26 IAS के तबादले

गुजरात सरकार ने बुधवार देर रात राज्य के 26 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) पंकज कुमार को गृह विभाग का ACS नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IAS कुमार अभी तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
वहीं सामाजिक व अधिकारिता विभाग के ACS मनोज अग्रवाल को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का नया ACS बनाया गया है। इस पद पर अब तक रहीं डॉ जयंती रवि का तबादला तमिलनाडु कर दिया गया था।
श्रम व रोजगार विभाग के ACS विपुल मित्रा को पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास का ACS बनाया गया है। वन व पर्यावरण विभाग के ACS डॉ राजीव कुमार गुप्ता उद्योग व खनन विभाग के नए ACS होंगे। अब तक यह प्रभार वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार दास के पास था। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव दास को बंदरगाह व परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

1989 बैच के IAS अमरेन्द्र कुमार राकेश सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी)के नए ACS होंगे। इस पद पर रहे कमल कुमार दायानी को राजस्व विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है। इसी बैच की आईएएस अधिकारी व ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स विभाग की एसीएस सुनयना तोमर सामाजिक व अधिकारिता विभाग की नई एसीएस होंगी। जीएमडीसी के एमडी अरुण कुमार एम सोलंकी को राजीव गुप्ता की जगह वन व पर्यावरण का एसीएस नियुक्त किया गया है।
राज्य के 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही वर्ष 2005 बैच के 8 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत भी किया गया है। इनमें सूरत महानगपालिका के आयुक्त बंछा निधि पाणि और वडोदरा जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल शामिल हैं। बंछानिधि पाणि को मनपा के कमिश्नर पद पर बरकरार रखा गया है,वहीं शालिनी अग्रवाल को वडोदरा महानगरपालिका की नई म्युनिसिपल कमिश्नर बनाया गया है।
राहत आयुक्त सह राजस्व विभाग के सचिव हर्षद कुमार रतिलाल पटेल को पदोन्नत करते हुए श्रम व रोजगार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे राहत आयुक्त का अतिरिक्त पदभार भी संभालेंगे। सर्व शिक्षा अभियान की स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक सह प्राथमिक शिक्षा विभाग की पदेन सचिव पी. भारती व सूक्ष्म, लघु व मंझोले उद्योग आयुक्त रंजीत कुमार जे. को भी पदोन्नति दी गई है। गृह विभाग (कानून-व्यवस्था) के अतिरिक्त सचिव के के निराला को पदोन्नत करते हुए महिला व बाल विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया है। मेहसाणा कलेक्टर एच के पटेल को पदोन्नत करते हुए गुजरात राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लि के एमडी तथा जामनगर महानगरपालिका कमिश्नर एस ए पटेल को पदोनन्त करते हुए मिड डे मील का कमिश्नर बनाया गया है। पटेल स्कूल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।