CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Sunday, November 24   10:00:34
20200522172L-1024x688

प्रधानमंत्री ने की 1000 करोड़ की मदद का एलान

चक्रवात ताउते की तबाही से अभी पश्चिम भारत उभरा भी नहीं था कि थोड़े दिनों पहले ही यास ने पूर्व भारत में दस्तक दे दी थी। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में यास चक्रवात ने बुरी तरह से तबाही का मंजर दिखा दिया था। जब आज यास चक्रवात का भारत से निकास हो चुका है तब आज प्रधानमंत्री मोदी उन सभी प्रभावित इलाकों का जायेज़ा लेने के लिए पहुंचे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने को चक्रवात यास की वजह से बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लिया। पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त की और आपदा के दौरान अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति दुख भी जताया। पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कोलकाता में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने तूफान प्रभावितों के लिए मुआवजे और राज्यों के लिए वित्तीय मदद का एलान किया।प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत गतिविधियों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय मदद का एलान किया है। इसमें से ओडिशा को 500 करोड़ रुपये तुरंत दिए जाएंगे। इसके अलावा बाकी 500 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल और झारखंड को वहां तूफान की वजह से हुए नुकसान के आधार पर दिए जाएंगे।इसी के साथ ही, केंद्र सरकार चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी दल तैनात करेगी जो राज्यों का दौरा करेगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।