इस साल सबसे ज्यादा चर्चित रही किसान आंदोलन की 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में थोड़े दिनों पहले ही एक चार्ज शीट फाइल की थी, लेकिन अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों से ऐसी खबर सामने आ रही है कि, दिल्ली में हुई लाल किले की हिंसा के बारे में पहले से ही योजना बनाई रखी थीं। पूर्व योजना के अनुसार किसान लाल किले में बड़ी संख्या में घुसे और घंटों इसके प्रांगण में रहे। किसानों ने इस काम के लिए 26 जनवरी की तारीख इसलिए चुनी ताकि वह मोदी सरकार को विश्वव्यापी तौर पर बदनाम कर सकें।पुलिस के अनुसार इसके लिए नवंबर-दिसंबर में ही योजना बना ली गई थी क्योंकि हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने इससे जुड़े डाटा भी चार्जशीट में पेश किए हैं।इससे पहले ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा फैलाने के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू, इकबाल सिंह, मनिंदर मोनी और खेमप्रीत सहित 16 लोगों के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। पुलिस ने सभी पर देशद्रोह, दंगा करना, हत्या की कोशिश और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं।पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना को लाल किले की हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। इसमें कई बड़े किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
More Stories
महाराष्ट्र कैश कांड: BJP नेता विनोद तावड़े का कांग्रेस नेताओं पर 100 करोड़ का मानहानि दावा
દુનિયાની પહેલી એવી એક ઘડિયાળ જેમાં 48 મિનિટનો કલાક અને 30 કલાકનો દિવસ છે:
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य