टूल किट मामले पर केंद्र सरकार ने ट्विटर को सख्त हिदायत दी है। सरकार ने शुक्रवार को ट्विटर से कहा कि ट्विटर मैनिपुलेटेड मीडिया टैग का इस्तेमाल बंद करे, क्योंकि अभी टूलकिट मामले की जांच एजेंसी कर रही है। केंद्र ने कहा कि आप जांच पूरी होने तक इस प्रक्रिया में दखल न दें। यह मामला जांच के दायरे में है, तब तक ट्विटर फैसला नहीं सुना सकती है। दरअसल, ट्विटर ने BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा के कुछ ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाकर दिखाया था। ये ट्वीट कांग्रेस की टूल किट को लेकर किए गए थे।
More Stories
संस्कार ऐसे जहां बचपन और प्रकृति एक अनमोल रिश्ता बनाएं
पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड… ”मेरी हत्या हो सकती है” – ग्वालियर में पति का धरना, प्रशासन से मांगी सुरक्षा
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत उनडकट को नचिकेत अवार्ड