इस कोरोना महामारी के काले काल के बीच फिर एक बुरी खबर सामने आई है|जहाँ एक ओर देश के हर कोने मे कुछ न कुछ कमी की वजह से लोग तड़प रहे हैं, वही आज आंध्रा प्रदेश से एकज दुखद खबर सामने आई है, आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले में पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका होने से कम से 10 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रेनाइट में विस्फोटक सामग्री लगाने के लिए सुराख करते समय यह धमाका हुआ। इस बारे में विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है। बता दें कि इसी साल जनवरी और फरवरी में खनन के समय हुए हादसों में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”