दो दिन पहले देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी देने वाले प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा कि यदि हम मजबूत उपाय करते हैं, तो हो सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर सभी जगहों पर न आए या कहीं न आए। राघवन ने कहा कि यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि लोकल लेवल पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में गाइडलाइंस कितने प्रभावी ढंग से लागू होती हैं। हालांकि, विजयन ने अपनी ओर से कोई उपाय नहीं बताए। उन्होंने सिर्फ गाइडलाइंस की बात कही। उन्होंने गाइडलाइन्स के पालन पर जोर देते हुए कहा कि सख्ती से पालन से तीसरी वेव से बचा जा सकता है।
More Stories
इतिहास रचते हुए रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, दिया यह पहला संदेश
आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे पाकिस्तान……अमेरिका की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी!
BREAKING NEWS : भारतीय नौसेना का कराची पोर्ट पर ताबड़तोड़ हमला ; पाकिस्तान के आर्थिक और सामरिक ढांचे में भूचाल!