CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 10, 2024

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से हुआ निधन

देश में कोरोना वायरस के चपेट में आकर लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी है. इन लोगों में बड़े नेताओं से लेकर आम जनता और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी शामिल है. इन बीच आज यानी 7 मई को एक और वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना की वजह से मौत हो गई. दरअसल कई दिनों से कोविड से लड़ाई लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह नहीं रहे.
सूत्रों की माने तो शेष नारायण कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे. इलाज के दौरान प्लाज़्मा समेत कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुआ. नारायण मूलत: सुल्तानपुर के रहने वाले थे. उनका निधन हिंदी जर्नलिज़म के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इससे पहले 30 अप्रैल को इंडिया टुडे ग्रुप के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया था. वह कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में थे. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. उनके निधन के बाद मीडिया जगत से जुड़े तमाम बड़े पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया था. आजतक से पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ में रोहित सरदाना एंकर के पद पर लंबे समय तक कार्यरत थे. इन दिनों वह ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे.
शेष नारायण सिंह का ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीते दिन ही उन्हें प्लाज़्मा थैरेपी दी गई थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. शुक्रवार सुबह शेष नारायण सिंह का निधन हो गया.  शेष नारायण सिंह के निधन के बाद मीडिया जगत में शोक की लहर है, कई वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेष नारायण सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया