कोरोना माहामारी की दूसरी लहर के आक्रमण से अभी तक भारत जूझ ही रहा था की अब ब्रिटेन से आया कोरोना का वेरिएंट फिर से भारत में तबाही का मंज़र दिखा रहा है।
इस कोरोनावाइरस का आक्रामण पहले ही यूके और दक्षिण अफ्रीका में अपनी दुसरी लहर के रूप में इस वेरिएंट के साथ फेल चुका था।
जिसके बाद अब भारत में भी इसके लक्षण दिखने शुरू हो चुके हैं। दरअसल यह वेरिएंट चार महीने पहले ही भारत में अपना कदम रख चुका था, और फिलहाल स्थिति यह है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पूरे देश में फैल चुका है। और अभी 26 राज्यों में सरकार को यूके वैरिएंट मिला है। जबकि 18 राज्यों में दोहरा म्यूटेशन भी सबसे ज्यादा लोगों में मिला है। और तो और जिन लोगों ने कभी विदेश यात्रा भी नहीं की उनमें भी यह नए स्ट्रेन काफी गंभीर परिणाम दिखा रहे हैं।
भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस के कई स्ट्रेन सामने आ चुके हैं। भारत में भी अब तक कई स्ट्रेन मिल चुके हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में यूके वैरिएंट भारत में मिला था लेकिन उसके बाद फरवरी तक आठ से 10 वैरिएंट भारत में मिल चुके थे।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर