अभी पश्चिमी बंगाल के चुनाव के परिणाम की हवा ठंडी भी नही हुई थी, की कल यानी बुधवार को पश्चिमी बंगाल को अपनी मुख्यमंत्री मिल गई हैं। बंगाल में तीसरी बार बनी मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को पदभार संभाला कुछ ही घंटे हुए थे की अब उन्होंने 29 शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तबादला कर दिया है।
ममता बैनर्जी ने आयोग की तरफ से हटाए गए अपने ट्रस्टी अधिकारियों को दोबारा तैनात कर दिया है, और साथ ही में, कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को निलंबित कर दिया। इसी के साथ ही, धर की जगह के. कनन को तैनात किया गया है, जिन्हें चुनावों में निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य वेटिंग पर भेज दिया था।
More Stories
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन मचाया धमाल, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और एक्सपर्ट ओपिनियन
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता
न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी : क्या बढ़ेगा तनाव?