आज पूरा भारत कोरोना महामारी की दुसरी लहर से लड़ रहा है, जिस बीच इस लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कई सारे विदेशी देश भी सामने आए हैं।
इसी के चलते आज भारत के हैदराबाद में, रूस में बना कोरोना का टिका Sputnik V का पहला खेप रूस से उड़ान भर के भारत आ पहुंचा है।
इस पहली खेप में करीब 150000 Sputnik V के टीके आए हैं, और साथ ही में इसी महीने के आने वाले दिनोंv में Sputnik V के 3 और खेप आने वाले हैं।
यह पहला खेप हैदराबाद के Dr. Reddy के प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने Sputnik V के टिको के लिए रूस से हाथ मिलाया है। आपको बता दे कि, इस साल 13 अप्रैल को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी। Sputnik V को मंजूरी देने वाला भारत 60 वाँ देश बना है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा