कल सोमवार को केंद्रीय सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोविड 19 के टीको के दाम कम करने के लिए कहा है। टिको के दामों को लेकर विभिन्न राज्यों से आलोचना की जा रही थी, यह वही लोग है जिन्होंने इतने बड़े संकट के दौरान मुनाफाखोरी पर आपत्ति जताई थी।
टीको के दाम के मुद्दे पर कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा की अध्यक्षता में चर्चा की गई। और उसके बाद दोनो ही कंपनियों को किसी संशोधित मूल्य निर्धारित करके एक साथ सामने आने की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दे हालही कई भारतब्नियोटिक ने अपन कोविड के टीके यानि की कोवासिन का दाम 600 रुपया प्रति डोज, राज्य सरकारों के लिए रखा था और साथ ही में प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपए प्रति डोज रखा गया था।
जिसके चलते कई सारे राज्यों ने टिको के दामों पर आपत्ति जाटनी शुरू कर दी थी।।
More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?