20 Feb. Vadodara: नासा ने पहली बार मंगल पर हेलीकॉप्टर के साथ यान उतारा। इस मिशन में पर्सीवरेंस लैंड रोवर और इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर शामिल है ।203 दिनों में 47.2 किलोमीटर का सफर तय कर मंगल पर उतरे इस यान की कमान भारतीय मूल की गुजराती वैज्ञानिक स्वाति मोहन ने संभाली थी।
इस मिशन में भारतीय मूल की गुजराती वैज्ञानिक डॉ.स्वाति मोहन ने नासा के साथ के कार्यकाल में शनि पर भेजे गए कासीनि यान पर भी काम किया था।उन्होंने माथे पर बिंदी लगाकर भारतीयता का परिचय दिया । फ्लाइट इंजीनियर योगिता शाह भी गुजराती है।उन्होंने यान की रचना में महत्पूर्ण योगदान दिया है।
More Stories
PM Modi ने जोड़ा अतीत से भविष्य का पुल, किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन
“जहाँ विश्वास वहाँ विजय” – रामनवमी पर खास संदेश
वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में बवाल ;शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी…..