20 Feb. Vadodara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर्स शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख पहली बार इस बैठक में शामिल होगा। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे। बता दें कि इस बार प्रशासकों की अध्यक्षता वाले अन्य संघ शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया है।
More Stories
26/11 के आतंक का होगा अब पर्दाफाश! आज तहव्वुर राणा से NIA पूछेगी काली साजिशों का हर राज….
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1350 तो निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी
वडोदरा में शिक्षा व्यवस्था को मिली नई रफ्तार ; शिक्षा मंत्री ने की अहम घोषणाएं