19 Feb. Vadodara: भारतीय सेना को उसकी 100वीं K9 वज्र तोप मिल गई है।जनरण एमएम नरवणे ने सूरत में इसे हरी झंडी दिखाकर भारतीये सेना में शामिल है।एलएंडटी कंपनी द्वारा भारतीय सेना को सौंपी गई इन तोपों का निर्माण गुजरात के सूरत में किया गया है।
के-9 वज्र-टी, एक स्वचलित तोप है।50 टन वजनी इस तोप की मारक क्षमता 28-38 किमी तक है।यह किसी भी दिशा में वार कर सकती है। नरवणे ने सूरत के हज़ीरा में लार्सन एंड टूब्रो के कॉम्प्लेक्स में इस तोप को हरी झंडी दिखाकर भारतीय सेना में शामिल किया।यह पहली ऐसी तोप है जिसे भारतीय प्राइवेट सेक्टर ने बनाया है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा