19 Feb. Vadodara: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच मोटेरा में 24 फरवरी को खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए दोनों टीमें आज अहमदाबाद पहुंच गईं है। दोनों टीमें अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दो टेस्ट मैच और पांच टी-20 मैच खेलेंगी। इनका यहां 33 दिनों के लिए प्रवास रहेगा।
दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से आश्रम रोड स्थित हयात होटल पहुंच गए हैं। जिस बस में दोनों टीमें एयरपोर्ट से होटल तक गईं, उसे एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा गहनता से चेक किया गया। होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर दोनों टीमों का ढोल बजाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। होटल पहुंचने पर पहले क्रिकेट खिलाड़ियों के शरीर के तापमान की जांच की गई।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में