28 Jan. Vadodara: चुनावों में अक्सर हार-जीत की तसवीरें आपने देखी ही होंगी। लेकिन आपने क्या कभी ऐसा नज़ारा देखा है कि पत्नी ने पति को काँधे पर बिठाकर उसके जीत की ख़ुशी मनायी हो? दरहसल महाराष्ट्र के पुणे के पालु गाँव से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो आपको आश्चर्य और ख़ुशी से भर देगी।
पिछले मंगलवार को सरपंच के हुए चुनाव में पालु गाँव के संतोष शंकर गुरव ने 500 से ज़्यादा वोट्स हासिल कर सरपंच बन गए। जिसके बाद उनकी पत्नी बहुत ही खुश हो गईं और उन्हें काँधे पर बिठा कर पूरे गाँव में उन्हें घुमाया। तो वहीं, गाँव के नए सरपंच ने भी अपनी जीत का असली हक़दार अपनी पत्नी रेणुका को बताया। संतोष शंकर ने कहा कि अगर उनकी पत्नी ने घर-घर जाकर प्रचार न किया होता तो आज वे इस जीत को कभी हासिल नहीं कर पाते। संतोष शंकर ने जाख माता देवी ग्रामविकास पैनल से चुनाव लड़ा था।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा