28 Jan. Vadodara: चुनावों में अक्सर हार-जीत की तसवीरें आपने देखी ही होंगी। लेकिन आपने क्या कभी ऐसा नज़ारा देखा है कि पत्नी ने पति को काँधे पर बिठाकर उसके जीत की ख़ुशी मनायी हो? दरहसल महाराष्ट्र के पुणे के पालु गाँव से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो आपको आश्चर्य और ख़ुशी से भर देगी।
पिछले मंगलवार को सरपंच के हुए चुनाव में पालु गाँव के संतोष शंकर गुरव ने 500 से ज़्यादा वोट्स हासिल कर सरपंच बन गए। जिसके बाद उनकी पत्नी बहुत ही खुश हो गईं और उन्हें काँधे पर बिठा कर पूरे गाँव में उन्हें घुमाया। तो वहीं, गाँव के नए सरपंच ने भी अपनी जीत का असली हक़दार अपनी पत्नी रेणुका को बताया। संतोष शंकर ने कहा कि अगर उनकी पत्नी ने घर-घर जाकर प्रचार न किया होता तो आज वे इस जीत को कभी हासिल नहीं कर पाते। संतोष शंकर ने जाख माता देवी ग्रामविकास पैनल से चुनाव लड़ा था।
More Stories
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार