भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट्स को मार गिराया। इनमें एक F-16 और दो JF-17 शामिल हैं। यह कार्रवाई तब हुई, जब पाकिस्तान ने 8 मई की शाम को भारत के सीमावर्ती इलाकों पर हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाया, जिसमें जम्मू सिविल एयरपोर्ट भी प्रभावित हुआ। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया।
पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत ने दिया करारा जवाब
8 मई की शाम को पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना के जरिए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले की कोशिश की। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने F-16 और JF-17 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाया। जम्मू सिविल एयरपोर्ट पर हमले की पुष्टि हुई है, जबकि पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी पाकिस्तानी जेट्स ने हमले का प्रयास किया।
भारतीय वायुसेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की और अपने अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और आकाश मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट्स को मार गिराया। इनमें से एक F-16 को पंजाब प्रांत के सरगोधा के पास नष्ट किया गया, जबकि दो JF-17 जेट्स भी भारतीय सेना की सटीक कार्रवाई का शिकार बने।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की रणनीतिक जीत
यह कार्रवाई भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू किए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली थी, जिसे पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है।
पाकिस्तान के इस ताजा हमले को भारत ने न केवल विफल किया, बल्कि अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत किसी भी आक्रामकता का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित और नपी-तुली थी। हमने केवल आतंकी ठिकानों और हमलावर जेट्स को निशाना बनाया, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।”
पाकिस्तान की हताशा और भारत की ताकत
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्रवाइयां कर रहा है। उसने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया और मिसाइल परीक्षणों की धमकी दी। हाल ही में पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसे भारत ने “खतरनाक उकसावा” करार दिया।
पाकिस्तान की वायुसेना ने भी अपनी गश्त बढ़ाई थी और चीनी मूल की PL-15 मिसाइलों से लैस JF-17 जेट्स को तैनात किया था। हालांकि, भारत के S-400 सिस्टम और राफेल जेट्स की ताकत के सामने पाकिस्तान की यह रणनीति नाकाम रही। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की उन्नत वायु रक्षा प्रणालियां और आधुनिक हथियार पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं।
जनता में गुस्सा, सेना को सलाम
पहलगाम हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “हमारी सेना ने दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहेगा। पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।”
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना।”
पाकिस्तान के इस हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस स्थिति पर नजर रखे हुए है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध के कगार पर हैं।
हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी कार्रवाइयां आतंकवाद के खिलाफ हैं, न कि पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, लेकिन उसका यह दावा खोखला माना जा रहा है।
भारत की इस कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान को सैन्य नुकसान पहुंचाया, बल्कि वैश्विक मंच पर उसकी छवि को भी धक्का पहुंचाया। भारतीय सेना की ताकत और रणनीतिक कौशल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।

More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”