अमरेली के गीरिया रोड स्थित रिहायशी इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ एक निजी कंपनी के पायलट ट्रेनिंग सेंटर का छोटा विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और डर का माहौल बन गया। धमाके के बाद धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। आसपास के लोग भी दहशत में बाहर निकल आए।हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस विमान को एक निजी पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा उड़ाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, विमान में केवल एक ही व्यक्ति मौजूद था, जो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था। दुर्भाग्यवश हादसे में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ।

More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल