CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 22   2:06:56

1 लाख के पार सोने का भाव, मंदी की आशंकाओं के चलते तेजी

दुनिया भर में व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) के कारण आर्थिक मंदी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मंदी की आशंका के चलते फॉरेक्स और इक्विटी मार्केट में गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते कीमती धातुओं, खासकर सोने में जबरदस्त तेजी आई है।

भारत में आज सोने की कीमत 10 ग्राम पर 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। अहमदाबाद में भी कल सोना 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचा था। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल के कारण एमसीएक्स (MCX) गोल्ड ने भी आज एक नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है।

दिल्ली में आज सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जिससे इसका रिटेल मूल्य 1,00,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, एमसीएक्स गोल्ड 98,910 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया। अहमदाबाद में भी आज कीमतों में तेजी के साथ सोना 1,00,000 रुपये की सीमा पार कर सकता है, ऐसी प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए देश में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। फेडरल रिजर्व ने अमेरिका में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है। इसके साथ ही टैरिफ के कारण वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी के संकट की स्थिति में निवेशकों ने बुलियन (कीमती धातु) की ओर रुख किया है।

स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,494.66 डॉलर प्रति औंस की ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचने के बाद 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,482.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

अप्रैल में सोने की कीमत 6,000 रुपये बढ़ी
इस कैलेंडर वर्ष में अहमदाबाद में सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर के मुकाबले 26.43 प्रतिशत बढ़ी है। 31 दिसंबर को सोने का भाव 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 99,500 रुपये हो गया है। चांदी ने भी इस दौरान 12.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केवल अप्रैल महीने में ही सोने की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।