CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 16   6:31:38

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी ; ‘कार बम से उड़ाएंगे, घर में घुसकर मारेंगे’,एक साल बाद फिर कांपा गैलेक्सी अपार्टमेंट!

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान एक बार फिर गैंगस्टर टारगेटिंग के रडार पर आ गए हैं। मुंबई के वर्ली इलाके में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को देर रात एक धमकी भरा वॉट्सऐप मैसेज मिला जिसमें लिखा था – “सलमान को घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे।”

यह धमकी उस भयावह घटना की याद दिलाती है जब ठीक एक साल पहले, 14 अप्रैल 2024 को, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। अब एक बार फिर, उसी तारीख के आसपास यह धमकी सामने आना, इसे एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बना सकता है।

धमकी का अपडेट:

  • धमकी रविवार देर रात वॉट्सऐप के जरिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को मिली।

  • पुलिस ने IPC (BNS) की धारा 351(2)(3) के तहत अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है।

  • जांच में हाई-लेवल साइबर सेल को जोड़ा गया है।

  • धमकी में कहा गया कि सलमान को घर में घुसकर मारा जाएगा या कार बम से उड़ाया जाएगा।

गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा अब अभेद्य किले जैसी

पिछले साल 14 अप्रैल को हुई फायरिंग के बाद सलमान खान के अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ किया गया था। हाई-रेजोल्यूशन कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड्स, और पुलिस गश्त अब 24 घंटे तैनात रहती है।

4 राउंड की फायरिंग में सलमान उस समय घर में ही मौजूद थे। CCTV में बाइक सवार हमलावर भागते हुए देखे गए थे। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

सलमान को Y+ सुरक्षा, हर कदम पर साया

सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है।

  • 11 सुरक्षाकर्मी हर समय साथ रहते हैं

  • 2 कमांडो, 2 PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर)

  • बुलेटप्रूफ कार और दो एस्कॉर्ट गाड़ियाँ

सलमान का शांत लेकिन दृढ़ जवाब:

धमकियों को लेकर सलमान खान ने कुछ समय पहले कहा था –

“भगवान और अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।”

इवेंट्स में सलमान अकसर भारी सुरक्षा के साथ नजर आते हैं, लेकिन खुद उन्होंने माना कि ये सुरक्षा उनके लिए कभी-कभी बोझ भी बन जाती है।

 ‘सिकंदर’ की शूटिंग के बीच भी हाई सिक्योरिटी

सलमान की हालिया फिल्म सिकंदर 31 मार्च को रिलीज हुई है।

  • फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई थी

  • सेट पर भी किसी बाहरी को प्रवेश नहीं मिला

  • डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की यह फिल्म भले ही ज्यादा कमाल न कर पाई हो, लेकिन सलमान के फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ।

सलमान खान पर लगातार मिल रही धमकियाँ केवल एक कलाकार पर नहीं, बल्कि भारत के फिल्म जगत की आज़ादी पर भी हमला है। यह बेहद चिंताजनक है कि कोई कलाकार अपनी ज़िंदगी जीने या काम करने से पहले यह सोचे कि “आज जिंदा वापस लौटूंगा या नहीं।”

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो और ऐसा उदाहरण पेश किया जाए जिससे कोई फिर से ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

कला का डर के साए में रहना, समाज के लिए भी खतरे की घंटी है।

अब सवाल यह है

क्या सलमान खान और उनके जैसे बाकी सेलेब्रिटी खुलकर अपनी जिंदगी जी पाएंगे?
या हमें हर साल 14 अप्रैल को ऐसे डरावने संदेश पढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए?

आप क्या सोचते हैं इस मामले में? कमेंट में अपनी राय जरूर दें। और सलमान से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिए।