वड़ोदरा की दीपक नाइट्राइट लिमिटेड अंतर्गत की दीपक केमटेक लिमिटेड कंपनी में बोर्ड द्वारा 300 KTA फिनोल और 100 KTA आइसोप्रोपाईल एल्कोहोल प्रोजेक्ट को अनुमति दी गई है। प्रोजेक्ट में करीब 3500 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें ग्रीन फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स भी शामिल है। फिनोल और एसीटोन की नई उत्पादन क्षमता अंतर्गत पॉलीकार्बोनेट रेसीन के संकलित उत्पादन को इस्तेमाल में लिया जाएगा। डीसीटीएल ने नवंबर 2024 में जर्मनी से भारत में PC प्लांट हस्तक और स्थानांतरित करने के लिए करार किया था और अब फिनोल और एसीटोन बढ़ोतरी की क्षमता स्थापित करने के प्रोजेक्ट के साथ इस प्रोजेक्ट को अनुमति दी गई है।यह PC प्लांट पूर्ण होने पर दीपक नाइट्राइट पीसी के सबसे ज्यादा संकलित उत्पादकों में स्थान हासिल कर लेगा ।

More Stories
गुजरात समेत 19 स्थानों में कल होने जा रही राष्ट्रव्यापी Defense Mock Drill, देखें पूरी लिस्ट
पांच साल बाद फिर शुरू होने जा रही कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, 14 लोगों और 26 पशुओं की मौत, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील