गुजरात में गर्मी 40 से 45 डिग्री के पारे को पार कर गई है। जिससे लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं ।गर्मी की वजह से चक्कर आना और बेहोश होने जैसी घटनाएं भी दर्ज हो रही है। कुछ ऐसा ही कुबेर भवन बीएसएनल तीन रस्ता निकट देखा गया जहां फुटपाथ पर एक शख्स पड़ा हुआ था।वहां से गुजर रही महिला ने मामले की खबर पुलिस और 108 को दी लेकिन उस शख्स को मौके पर ही मृत घोषित किया गया। ज्यादा गर्मी की वजह से शख्स की जान गई होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग