13 Jan. Vadodara: बरोड़ा क्रिकेट टीम के कैप्टन कुणाल पंड्या और खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच हुए विवाद मामले वडोदरा के क्रिकेटर इरफान पठान ने भी आवाज उठाई है।दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच हुए विवाद के बाद भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने दीपक हुड्डा का साथ दिया है और बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) से इस मामले में जांच की मांग की है।
पठान ने कहा कि इस तरह के मामलों का खिलाड़ियों पर गलत असर पड़ सकता है।हुड्डा ने सोमवार को बीसीए को पत्र लिख क्रूणाल की शिकायत करते हुए लिखा कि वह लगातार दूसरे खिलाड़ियों के सामने उन्हें गालियां देते रहते हैं और क्रूणाल ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कैंप में ट्रेनिंग भी नहीं करने दी।
पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा, महामारी के इस मुश्किल समय में जहां खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ काफी अहम होता है, क्योंकि उन्हें बायोबबल में ही रहना होता है और उन्हें मैच पर ध्यान देना होता है, ऐसे में इस तरह के मामले खिलाड़ी पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं।इन्हें रोकने की कोशिश करनी चाहिए।
During the difficult times of this pandemic wherein mental health of a player is of utmost importance as they have to stay in a bio-bubble as well as keep themselves focused on the game, such incidents may have adverse effects on a player and should be avoided.#MentalHealth pic.twitter.com/n3V2kKeO4G
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 12, 2021
बड़ौदा के लिए 17 साल तक खेलने वाले पठान ने बीसीए से इस मामले में दखल देने को कहा है, बड़ौदा का पूर्व कप्तान होने के तौर पर और युवा खिलाड़ियों के मेंटॉर करने का अनुभव होने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि एक ऐसा वातावरण होना कितना जरूरी है जहां खिलाड़ी सुरक्षित महसूस कर सके, खुलकर खेल सके और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ दे सके। दीपक हुड्डा मामले में जो मेरे सुनने में आया है अगर वो सही है तो यह हैरानी वाली बात है। किसी भी तरह के खिलाड़ी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए।
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने लिखा, मैं बीसीए के सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वह इस मामले को देखें और इस तरह के व्यवहार की निंदा करें क्योंकि यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा