गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत उनडकट को कथाकार मोरारी बापू के हाथों नचिकेत अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।गुजरात के जाने-माने पत्रकार लेखक चिंतक और वक्ता नगीनदास संघवी की स्मृति में अच्छा कार्य निष्पादन करने वाले पत्रकारों को हर वर्ष नचिकेत अवार्ड दिया जाता है। इस साल यह अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार लेखक और संदेश के सूरत एडिशन के एडिटर कृष्णकांत उनडकट को दिया गया। राजकोट में प्रखर कथाकार श्री मोरारी बापू के हाथों कृष्णकांत उनडकट को नचिकेता अवार्ड दिया गया। इस मौके पर उनके तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।कृष्णकांत उनडकट ने पिता के व्यवसाय को अपना कर अखबारों में काम करना शुरू किया। बाद में उन्होंने चित्रलेखा,गुजरात समाचार, दिव्य भास्कर, अभियान, समकालीन जैसे कई अखबारों में काम किया और अब वह संदेश के सूरत एडिशन में कार्यरत है। पत्रकार के तौर पर कई एक्सक्लूसिव स्टोरी करने वाले और लेखक के रूप में काफी प्रसिद्धि हासिल करने वाले कृष्णकांत उनडकट की कई पुस्तकें बेस्ट सेलर बनी हैं,अब तक उनकी 28 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।संदेश की बुधवार की पूर्ति में वे ‘दूरबीन’ कलम लिखते हैं और करंट अफेयर्स पर रोज ‘एक्स्ट्रा कमेंट’ नामक कलम लिखते हैं। नचिकेत पुरस्कार के अवार्ड समारोह में प्रखर कथाकार मोरारी बापू ने भी इस अवार्ड को कृष्णकांत उनडकट को दिए जाने की खुशी जताई।
More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल