फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने कंपनी की गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में लगभग 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कार्रवाई आंतरिक जांच के बाद की गई, जिसमें यह सामने आया कि कुछ कर्मचारियों ने ऐसे प्रोजेक्ट प्लान और इंटरनल मीटिंग्स की जानकारी लीक की थी, जो अभी सार्वजनिक नहीं हुई थीं। Meta ने लंबे समय से डेटा लीक के मामलों को गंभीरता से लिया है और अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि आंतरिक जानकारी साझा करना, चाहे किसी भी कारण से हो, कंपनी के नियमों का उल्लंघन है। Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग और CTO एंड्रयू बोसवर्थ समेत अन्य अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई है। बोसवर्थ ने कहा कि कंपनी डेटा लीक करने वालों को पकड़ने की अपनी क्षमता में लगातार सुधार कर रही है।
Meta के प्रवक्ता डेव अर्नोल्ड ने कहा, “हाल ही में हमने जांच की, जिसके बाद लगभग 20 कर्मचारियों को कंपनी से हटा दिया गया। इन कर्मचारियों ने गोपनीय जानकारी बाहरी लोगों के साथ साझा की थी। आने वाले समय में इस पर और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।”
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में Meta को कई बार जानकारी लीक होने की घटनाओं का सामना करना पड़ा है। इसमें CEO मार्क ज़ुकरबर्ग की इंटरनल मीटिंग्स से जुड़ी रिपोर्ट्स भी शामिल हैं। हाल ही में हुई एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में ज़ुकरबर्ग ने कर्मचारियों को संबोधित किया था, लेकिन इस मीटिंग की जानकारी भी मीडिया में लीक हो गई। इसके बाद कंपनी ने सख्त रुख अपनाने का फैसला लिया है।
Meta ने कैसे पकड़े डेटा लीक करने वाले कर्मचारी?
Meta ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपित कर्मचारियों की पहचान कैसे की गई या वे किस विभाग में काम कर रहे थे। कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एंड्रयू बोसवर्थ ने कहा कि Meta डेटा लीक करने वालों को पकड़ने में लगातार प्रगति कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उनका यह बयान भी मीडिया में लीक हो गया।
पहले भी हो चुकी है बड़ी छंटनी
इस कार्रवाई से पहले, Meta ने इस महीने की शुरुआत में लगभग 4,000 कर्मचारियों को “लो परफॉर्मर” बताकर कंपनी से निकाल दिया था। CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा था कि आने वाला साल चुनौतियों से भरा होगा क्योंकि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि छंटनी किए गए कर्मचारियों की जगह नई भर्तियां की जाएंगी।

More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा