CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 25   3:34:30
govinda or sunita

गोविंदा और सुनीता लेंगे तलाक? मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर की चर्चा

इन दिनों सेलिब्रिटीज के बीच तलाक की खबरें आम हो गई हैं। अब 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के वैवाहिक जीवन में भी दरार की खबरें सामने आ रही हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता अपने 37 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। सुनीता ने भी अपने कुछ इंटरव्यू में यह संकेत दिया है कि वह गोविंदा के साथ अब नहीं रहना चाहतीं। इतना ही नहीं, उन्होंने मजाक में ही सही, लेकिन गोविंदा के अफेयर को लेकर भी कई बार बातें की हैं।

क्या है तलाक की असली वजह?

खबरों की मानें तो गोविंदा और सुनीता के तलाक की वजह एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री बताई जा रही है। ऐसी अफवाहें हैं कि गोविंदा का इस मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते सुनीता ने यह कठोर निर्णय लिया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में न तो गोविंदा और न ही सुनीता की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बिंदास और बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले जब गोविंदा को गोली लगने की खबर आई थी, तब यह भी पता चला था कि सुनीता उनके साथ नहीं रह रही थीं। तभी से उनके तलाक की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था।

सुनीता ने कई इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए थे कि गोविंदा का अफेयर चल रहा है। वह फिलहाल अपने फ्लैट के सामने स्थित एक बंगले में रह रही हैं, क्योंकि दोनों का शेड्यूल मेल नहीं खा रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक यूजर ने लिखा, “एक महिला जिसने अपने पति के इतने सारे अफेयर्स को माफ कर दिया, उनकी मां और पूरे परिवार की देखभाल की, उसे ही इस उम्र में छोड़ दिया जा रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “अब समझ आया कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी, सुनीता ने जरूर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया होगा!”

18 साल की उम्र में की थी शादी

गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के माता-पिता हैं। दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी। शादी के समय सुनीता की उम्र महज 18 साल थी, जबकि गोविंदा 24 साल के थे। फिलहाल, सुनीता अपने बेटे यशवर्धन और बेटी टीना के साथ रह रही हैं, जबकि गोविंदा अकेले रह रहे हैं।

अब देखना होगा कि दोनों इस रिश्ते को लेकर क्या फैसला लेते हैं और क्या वाकई उनका 37 साल पुराना रिश्ता खत्म हो जाएगा या फिर कोई नया मोड़ आएगा।