कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो “इंडियाज़ गॉट लेटेंट” में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते दोनों के खिलाफ जांच जारी है। इसी बीच, समय रैना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा है, जब वह एक शो के लिए अहमदाबाद गए थे और अपने दर्शकों के साथ कुछ बातें साझा की थीं।
“जो कुछ भी कहा, मजाक में कहा”
इस वायरल वीडियो में समय रैना कहते नजर आ रहे हैं, “मैं दिल से बात करना चाहता हूं। पिछले एक घंटे में जो कुछ भी कहा, वह सब मजाक में कहा था। असल में, मैं ऐसा इंसान नहीं हूं।” उनकी यह बात सुनकर दर्शकों में हंगामा मच गया और वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे, “कवर अप! कवर अप!”
इसके जवाब में समय रैना ने कहा, “यह कोई कवर अप नहीं है। मैं आपको कुछ समझाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर मैं चाहता तो शो खत्म करके चला जाता, लेकिन मैं आपसे सच कहना चाहता हूं।”
“हम जोक्स सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लिखते हैं”
इसके बाद समय रैना ने आगे कहा, “हम ये जोक्स सिर्फ इसलिए लिखते हैं ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आ सके, इनका कोई गहरा मतलब नहीं होता। यह एक गेम है, और इस गेम के भी चीट कोड्स होते हैं। मैंने अभी-अभी अपने नाना जी पर मजाक किया, लेकिन मेरे नाना जी जिंदा हैं। हम बेतुकी बातें लिखते हैं क्योंकि हमें पता है कि इससे आपको हंसी आएगी, आपको मजा आएगा, और हमें इससे पैसे मिलेंगे। तो बस, एंजॉय करें!”
समय रैना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके बयान को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
More Stories
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग
महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल