CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Wednesday, February 12   1:38:42

बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बड़े प्रोडक्शन हाउसों पर अपनी फिल्मों को जबरन हिट दिखाने के लिए बुकिंग और कलेक्शन के झूठे आंकड़े जारी करने के आरोप लग रहे हैं। अब, एक ट्रेड एनालिस्ट के दावे के अनुसार, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ में भी बुकिंग के आंकड़ों को लेकर धांधली की गई है।

आरोपों के मुताबिक, ‘स्काई फोर्स’ की असली कमाई निर्माता जो दिखा रहे हैं, उससे आधी भी नहीं हुई है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, इस फिल्म में एक टिकट की कीमत ₹300 दिखाई गई थी, लेकिन उस पर ₹250 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था। हालांकि, फिल्म के बुकिंग आंकड़े ₹300 के मूल टिकट मूल्य के आधार पर जारी किए गए, जिससे थिएटर मालिकों को दर्शाए गए कलेक्शन से कहीं कम कमाई हुई।

ब्लॉक बुकिंग से फिल्म को हिट दिखाने की चाल
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के ब्लॉक बुकिंग के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल का भी दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 300 दर्शकों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम की 260 टिकटें खुद निर्माताओं द्वारा बुक कर ली गई थीं। इसका नतीजा यह हुआ कि जब दर्शक ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप पर चेक करते, तो उन्हें केवल 40 टिकटें ही उपलब्ध नजर आतीं। इस तरह यह प्रचार किया गया कि फिल्म हाउसफुल जा रही है, जबकि असल में थिएटर के अंदर दर्शकों को खाली सीटें नजर आ रही थीं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि ब्लॉक बुकिंग और कॉरपोरेट बुकिंग के जरिए फिल्मों की फर्जी कमाई दिखाने की यह कोई नई चाल नहीं है। इससे पहले करण जौहर पर भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को जबरन हिट दिखाने की कोशिश की थी। उस वक्त, टी-सीरीज के भूषण कुमार की पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ‘जिगरा’ की नकली कमाई की पोल खोल दी थी।

अब ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ को लेकर हो रहे नए खुलासों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बॉलीवुड में फिल्मों की असली सफलता अब कलेक्शन पर निर्भर नहीं, बल्कि धांधली और मार्केटिंग ट्रिक्स पर आधारित हो गई है?