CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 3   2:58:45
SINIL GAWASKAR

IND vs ENG के बीच चौथे मैच में कंकशन सब्स्टीट्यूट पर विवाद, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर निकाला गुस्सा

IND vs ENG के बीच खेले गए चौथे T20 मैच में कंकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले को लेकर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है, और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी इस फैसले से नाराज दिखे। अब पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की आलोचना करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

चौथे T20 मैच में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि, फील्डिंग के दौरान उन्हें कंकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया, जिससे विवाद शुरू हो गया। इंग्लैंड ने इस पर नाराजगी जताई, क्योंकि दुबे ने बल्लेबाजी तो पूरी कर ली थी, लेकिन बाद में उनकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को भेजा गया।

गावस्कर ने किया कड़ा विरोध
सुनील गावस्कर ने इस फैसले पर टीम इंडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा – “पुणे में खेले गए इस मैच में हेलमेट पर गेंद लगने के बावजूद शिवम दुबे ने अंत तक बल्लेबाजी की। इससे साफ है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं थी। इसलिए चोट का हवाला देकर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में भेजना सही फैसला नहीं था।”

गावस्कर ने आगे कहा –”अगर बल्लेबाजी के दौरान उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया होता, तो सब्स्टीट्यूट का विकल्प दिया जा सकता था, लेकिन यह सिर्फ फील्डिंग के लिए किया गया था। अगर वह वास्तव में घायल होते, तो वह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होते।”

“टीम इंडिया को अपनी छवि खराब करने की जरूरत नहीं” – गावस्कर

गावस्कर ने यह भी कहा कि – “शिवम दुबे और हर्षित राणा एक जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में इंग्लैंड का गुस्सा और निराशा जायज है। भारतीय टीम पहले से ही शानदार टीमों में गिनी जाती है, इसलिए उन्हें इस तरह की रणनीतियों का सहारा लेकर अपनी छवि खराब करने की जरूरत नहीं है।”

हर्षित राणा ने किया ड्रीम डेब्यू
कंकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में आए हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।

कंकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर विवाद अब भी जारी है। इंग्लैंड की टीम इसे अनुचित फैसला मान रही है, वहीं सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी इस पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, हर्षित राणा के डेब्यू प्रदर्शन ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब देखना यह होगा कि इस मामले पर ICC और क्रिकेट बोर्ड क्या कदम उठाते हैं।