CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 3   1:53:26
Lok Shabha

महाकुंभ में भगदड़ मुद्दे पर संसद में हंगामा, ‘जय श्री राम’ के नारों से RS अध्यक्ष धनखड़ का स्वागत

संसद बजट सत्र: संसद के चालू बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई थी, उसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। इसके बाद, 1 फरवरी को उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया था।

आज लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई, लेकिन विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ और इससे हुई मौतों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगा। कई विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे, जिससे सदन में जोरदार हंगामा मच गया।

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी
प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्षी सांसद लगातार अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सामने पहुंच गए। इस पर ओम बिड़ला ने नाराजगी जताते हुए कहा, “क्या जनता ने आपको हंगामा करने के लिए चुना है?”

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से प्रश्नकाल जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ने भी अपने अभिभाषण में इस मुद्दे पर बात की है। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इस विषय पर बोल सकते हैं। प्रश्नकाल सांसदों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है, इसे सुचारू रूप से चलने दें।”

वहीं, जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो जैसे ही सभापति जगदीप धनखड़ सदन में प्रवेश किए, सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।