CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 16   1:19:20
harsha richariya

महाकुंभ 2025 में “खूबसूरत साध्वी” के नाम से वायरल हर्षा रिछारिया, जानें पहले क्या करती थीं?

Harsha Richaria: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में उत्तराखंड की रहने वाली 30 वर्षीय हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। उन्हें “खूबसूरत साध्वी” और “वायरल साध्वी” जैसे उपनामों से नवाजा जा रहा है। हालांकि, हर्षा ने स्पष्ट किया है कि वह साध्वी नहीं हैं और कभी भी साध्वी होने का दावा नहीं किया।

हर्षा रिछारिया कौन हैं?
हर्षा रिछारिया एक एंकर, सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर हैं। उनका इंस्टाग्राम बायो उन्हें निर्जनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या के रूप में दर्शाता है।

हर्षा ने दो साल पहले एंकरिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग के करियर को छोड़कर आध्यात्मिकता की राह पकड़ी। उन्होंने इस बदलाव के पीछे की वजह “सुकून” और आत्मिक शांति को बताया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने सब कुछ पीछे छोड़ दिया और इस नई पहचान को अपनाया।”

सोशल मीडिया पर कैसे हुई वायरल?
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की पारंपरिक वेशभूषा, रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक ने लोगों का ध्यान खींचा। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। हालांकि, उन्होंने अपने साध्वी होने के भ्रम को दूर करते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बचपन से साध्वी हूं। मैंने केवल मंत्र दीक्षा ली है।”

आध्यात्मिक यात्रा और महाकुंभ में भागीदारी
महाकुंभ मेले को हर्षा अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक अहम हिस्सा मानती हैं। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान को उन्होंने आत्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मंगलवार को उन्होंने महाकुंभ के पहले अमृत स्नान (शाही स्नान) में भाग लिया।

हर्षा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “महादेव और परंपूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से 144 सालों के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। पहले शाही स्नान में डुबकी लगाकर आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ।”

हर्षा का आध्यात्मिक दृष्टिकोण
हर्षा रिछारिया का कहना है कि वह “सनातन धर्म और संस्कृति” की ओर बढ़ रही हैं। उनका मानना है कि “जो भाग्य में लिखा होता है, वह लाख भटकने पर भी वहां पहुंचा देता है।”

महाकुंभ मेले में हर्षा का यह सफर सोशल मीडिया पर चर्चित है, लेकिन उनकी प्राथमिकता उनकी आध्यात्मिक यात्रा है।