अक्सर हम बड़े सपने देखने से इसलिए डरते हैं कि उन्हें पूरा करना हमारे लिए मुश्किल न हो जाए। लेकिन, अगर खुद पर विश्वास हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है। बिना पैसे शौक पूरा करने निकले इस व्यक्ति की कहानी आपको यही प्रेरणा देगी।
अगर आप सफेद दाढ़ी और लंबे बालों वाले किसी व्यक्ति को कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर यात्रा करते हुए देखें, तो समझ लीजिए कि वह और कोई नहीं बल्कि “साइकिल मैन” परिमल कांजी हैं।
जहां ज्यादातर युवा बुलेट या बाइक पर यात्रा करते नज़र आते हैं, वहीं 56 साल के परिमल यह साबित कर रहे हैं कि बढ़ती उम्र में शौक पूरे नहीं कर सकते, यह सिर्फ एक सोच है। कोलकाता के रहने वाले परिमल पेशे से एक मिस्त्री हैं और घूमने के बहुत शौकीन हैं।
गैस, ओवन, प्रेशर कुकर जैसी चीजें रिपेयर करके वे अपना गुज़ारा करते हैं। पैसे की तंगी के बावजूद उन्होंने अपने घूमने के शौक को मरने नहीं दिया, बल्कि इसका अनोखा तरीका निकाला। अपनी साइकिल पर ही आज वे देश के अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रहे हैं।
बचपन में पढ़ने-लिखने का मौका नहीं मिला, लेकिन आज वे साइकिल पर घूम-घूमकर ज्ञान इकट्ठा कर रहे हैं। जहां जाते हैं, जिससे भी मिलते हैं, और जो भी देखते हैं, उससे कुछ न कुछ सीखते जरूर हैं।
साइकिल चलाकर एक शहर से दूसरे शहर जाना और महीनों तक यात्रा करना आसान नहीं है। लेकिन परिमल का जुनून ही उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। आज वे कई युवाओं और राहगीरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
तो अब आप ही बताइए, किसने कहा कि घूमने के लिए पैसे होना ज़रूरी है?
More Stories
भारत में HMPV वायरस की एंट्री से मचा हड़कंप, जानें कैसा है मरीज का हाल
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी