CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   5:29:19
Ahmedabad International Airport

अहमदाबाद एयरपोर्ट बना ड्रग तस्करों का अड्डा, दो दिनों में 20 करोड़ का हाइब्रिड गांजा बरामद

अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। DRE (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) और कस्टम अधिकारियों ने दो दिनों में 20 करोड़ रुपये की कीमत का हाइब्रिड गांजा जब्त किया है। ताजा घटना में बैंकॉक से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट के दो यात्रियों से कुल 15.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पहले मामले में, एक भारतीय नागरिक ने गांजे को वैक्यूम पैकिंग के जरिए छुपाने की कोशिश की। वैक्यूम पैकिंग से पहले गांजे पर एक विशेष रसायन का उपयोग किया गया था जिससे इसकी गंध बाहर न निकले। डीआरआई की सतर्कता और जानकारी के चलते यह योजना विफल हो गई। गांजा प्लास्टिक की थैलियों में कपड़ों के बीच छिपाया गया था।

थाई नागरिक से भी गांजा बरामद
इससे पहले, सोमवार को कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक थाई नागरिक से 6.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। लगातार दो दिनों में हुई ये जब्तियां अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करों की बढ़ती गतिविधियों की ओर इशारा करती हैं।

DRE के अनुसार, पकड़े गए यात्रियों में से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया सिंडिकेट का सदस्य है। वह देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था। इस कार्रवाई के बाद डीआरआई ने अपने खुफिया नेटवर्क को और सक्रिय कर दिया है।

एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता
ड्रग्स तस्करी की बढ़ती घटनाओं के चलते अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यहां के बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम को और मजबूत किया गया है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट भी अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है।

हाइब्रिड गांजे की बढ़ती तस्करी से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। ड्रग माफियाओं ने नई तरकीबें अपनाते हुए गांजा छिपाने के तरीके में बदलाव किया है। इसके बावजूद, डीआरआई और कस्टम विभाग के सतर्क रवैये के कारण ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिल रही है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी की यह घटनाएं न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री और सामान की कड़ी जांच जारी रहेगी।