गुजरात के वड़ोदरा में एलोरा पार्क इलाके में तालाब में डूबे 9 साल के बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है।
आज सुबह एलोरा पार्क में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की लेन में स्थित तालाब में 9 साल के एक बच्चे के डूबने की खबर आई थी। फ्रूट का ठेला चलाने वाले प्रहलाद देवी पूजक का 9 साल का बच्चा पानी में डूब गया था जिसकी खोजबीन वडोदरा फायर ब्रिगेड द्वारा की जा रही थी आखिरकार मशक्कत के साथ बच्चे के शव को ढूंढने में पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सफलता मिली है।
पतंग पकड़ने के चक्कर में तालाब में डूबे इस बच्चे के शव के मिल जाने से परिजनों में शोक की लहर फैल गई है,वहीं यहां के स्थानीय निवासी तालाब को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा