CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Saturday, April 19   10:25:14
bupendra patel in vadodara

वडोदरा को 617 करोड़ की सौगात, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वड़ोदरा के नागरिकों को 616.54 करोड़ के 77 विकास कार्यों की भेंट दी है।

वड़ोदरा के अकोटा में स्थित सयाजी नगर गृह में वड़ोदरा महानगरपालिका द्वारा आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिरकत की। जहां 354 करोड़ के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, वहीं 263 करोड़ के खर्च से निर्माण होने वाले 41 कार्यों का भूमि पूजन किया गया।जिसमें ड्रेनेज, पानी, स्ट्रीट लाइट, हाउसिंग, सड़क, बिल्डिंग, ब्रिज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत के कई काम शामिल है।

इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बड़ोदरा के विकास के लिए सभी आर्थिक सहायता देने का भरोसा जताया ताकि विकास का कोई काम अटके नहीं।

इस मौके पर गुजरात विधानसभा के मुख्य दंडक बालकृष्ण शुक्ल वड़ोदरा की मेयर पिंकी सोनी, डिप्टी मेयर चिराग बारोट सांसद हेमांग जोशी और वडोदरा के विधायको की उपस्थिति रही।