CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 1   3:59:33
blast in iocl company

वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट, आग लगने से अफरा-तफरी, कई घायल

गुजरात के वडोदरा के कोयली स्थित आइओसीएल कंपनी में ब्लास्ट की खबर सामने आने से अफरा तफरी मच गई। रिफाइनरी में बड़े ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई जिसमें कुछ लोग घायल होने की भी खबर है।

वडोदरा के कोयली में आईओसीएल रिफाइनरी में धमाके के साथ ब्लास्ट के साथ भीषण आग लग गई। आग लगते ही धुएं का गुबार उठकर आसमान की ओर आगे बढ़ता हुआ देखने मिला। धुएं का गुबार इतना प्रचंड था कि 5 – 6 किलोमीटर दूर से भी धुआं देखा जा रहा था। जिसके चलते आसपास के निवासियों में अफरा तफ़री का माहौल देखा गया।घटना की जानकारी पाकर दमकल दस्ते फौरन मौके पर पहुंचे और घटना पर काबू पाया।

ब्लास्ट इतना प्रचंड था कि आसपास के 1 किलोमीटर के इलाके में खिड़की और दरवाजे के कांच तक टूट गए।घटना की जानकारी पाकर उच्च अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंचे वहीं कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को फौरन छुट्टी दे दी गई। आइओसीएल गुजरात रिफाइनरी के गेट पर सीआईएसएफ को तैनात कर दिया गया वहीं आइओसीएल कंपनी में ब्लास्ट के साथ ही आसपास के इलाके में भी काफी असर देखने मिला।

ब्लास्ट की आवाज से लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए।कंपनी के बाहर एंबुलेंस की आवाजाही भी देखी गई और ब्लास्ट में कुछ लोगों की घायल होने की भी खबर है लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।कई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस प्रशासन और पालिका के कर्मचारी भी मौके पर तैनात दिखे। ट्रैफिक विभाग की डीसीपी ज्योति पटेल भी स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची।

वहीं वडोदरा के एनवायरनमेंटलिस्ट अमी रावत और नरेंद्र रावत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इलाके को खाली करने की जरूरत भी जताई।