CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Friday, April 4   6:52:02
Baba Siddique's murder

नेपाल भागने की फिराक में था बाबा सिद्दीकी का हत्यारा, पुलिस ने नाटकीय अंदाज में पकड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम को रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में नेपाल भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। शिव कुमार को मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की STF के संयुक्त ऑपरेशन में नानपारा इलाके से पकड़ा गया।

12 अक्टूबर को मुंबई में हुए सनसनीखेज हत्या के बाद से ही शिव कुमार फरार था। पुलिस के अनुसार, उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया था। शिव कुमार के सहयोगी हरियाणा के गुरनैल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को तो पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गौतम गिरफ्तारी से बच निकला।

ऐसे हुआ खुलासा

गौतम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलते रहे और ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश में बिश्नोई गैंग के साथियों से भी मिला। पुलिस ने टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उसके हर कदम पर नजर बनाए रखी।

शिव कुमार के संपर्क में आने वाले करीब 45 लोगों की गतिविधियों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। इसके बाद एक जाल बिछाकर चार संदिग्धों की पहचान की, जो उसे छिपने में मदद कर रहे थे। आखिरकार, रविवार को चारों आरोपियों अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेशेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

हत्या की वजह और साजिश की परतें खुलीं

गिरफ्तार शिव कुमार ने पूछताछ में कबूल किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ इस हत्या के पीछे है। उसने बताया कि बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर हमला करने के लिए काफी समय से प्लानिंग चल रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसके फोन में जीशान की तस्वीरें भी मिली हैं, जिससे ये साफ हो गया कि विधायक जीशान सिद्दीकी भी हत्यारों के निशाने पर थे।

नाटकीय गिरफ्तारी ने बढ़ाई पुलिस की प्रतिष्ठा

मुंबई पुलिस और यूपी पुलिस की इस तेज़-तर्रार कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर हो, लेकिन कड़ी निगरानी और रणनीतिक योजना के जरिए उसे पकड़ना मुमकिन है। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे इस हत्या से जुड़ी कई परतें खुलने की संभावना है।