CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   10:16:54
tombstone of the car

क्या आपने कभी देखी है कार की समाधि, गुजरात के अमरेली से सामने आया हैरतंगेज मामला

Gujarat: कई बार लोग अजब गजब कारनामे करते हैं, कुछ ऐसा ही गुजरात में सामने आया है जहां अमरेली के एक परिवार को अपनी कार इतनी प्रिय थी की उन्होंने कार को बेचने के बजाय उसे समाधि देकर हमेशा के लिए अमर बना दिया।

हम अपने जीवन में उपयोग कि गई चीजों जैसे-गाड़ी, फोन, लैपटॉप और न जाने क्या-क्या एक वक्त के बाद कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस गांव के पोलरा परिवार ने अपनी लकी कार को जब उसका टाइम पीरियड खत्म हो गया, तो बकायदा पूरे रीति-रिवाज के साथ समाधि दी।

परिवार के लोगों की कार के प्रति भावना इतनी गहरी थी कि उन्होंने उस कार को हमेशा याद रखने के लिए भव्य कार्यक्रम किया।कार को दफनाने से पहले कार के मालिक लाठी के पाडर सिंगा गांव के किसान संजय पोलरा और परिवार वालों ने बकायदा पूजा-पाठ किया,उसे फूलों से सजाकर ऊपरी हिस्से पर नारियल रखकर और उस पर हरे रंग का कवर लगाकर, परिवार के सदस्यों ने पूजा करके और पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर कार को विदाई दी। इस पूरे अंतिम संस्कार के काम में 5 लाख रुपए खर्च हुए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय संतों और धर्मगुरुओं की मौजूदगी में गांव के करीब 1,500 लोगों को भोजन भी कराया गया।