CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   8:45:02
Naeem Qasim

हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद नईम कासिम के हाथों में हिज्बुल्लाह की कमान, जानें कौन है नया चीफ

लेबनान में एक्टिव चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह की इजरायल ने कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद हिज्बुल्लाह को नया चीफ मिल गया है। हिज्बुल्लाह द्वारा नईम कासिम को संगठन को नया चीफ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह हिज्बुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल रहा करता था।

हिज़्बुल्लाह का नया अंतरिम नेता नईम कासिम हाल ही में संगठन की कमान संभालने के बाद चर्चा में हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी हसन नसरल्लाह के निधन के बाद मिली, जिनका एक इजराइली हवाई हमले में निधन हो गया। नईम कासिम हिज़्बुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और 1991 से संगठन के उप-महासचिव का पद संभालते आ रहे हैं। वह हिज़्बुल्लाह की शूरा काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य भी रहे हैं, जहां उन्होंने संगठन की राजनीतिक और रणनीतिक नीतियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कासिम का जन्म लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र के गांव कफर किला में हुआ था और उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1970 के दशक में इमाम मूसा अल-सदर की अमल पार्टी के साथ की थी। उनके नेतृत्व में हिज़्बुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ अपनी “प्रतिरोध” नीति को जारी रखने का संकल्प लिया है। हालांकि कासिम फिलहाल अंतरिम पद पर हैं, लेकिन इस समय संगठन में हाशिम सफीउद्दीन का नाम अगले स्थायी नेता के रूप में चर्चा में है।

कासिम के नेतृत्व को हिज़्बुल्लाह में स्थिरता और संगठन की प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दृष्टि से देखा जा रहा है, विशेषकर इजराइल के साथ वर्तमान संघर्ष की स्थिति में। उनके अनुभव और नेतृत्व को संगठन के भीतर एक स्थायी नेता चुने जाने तक अहम माना जा रहा है।