गुजरात के वड़ोदरा में स्पा की आड़ में विदेशी लड़कियों को देह व्यापार कराने के गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम वडोदरा में पेट्रोलिंग कर रही थी,उस दौरान जेतलपुर रोड पर अमीजारा अपार्टमेंट में Davinci saloon and spa पर छापेमारी की गई, जिसमें मालिक द्वारा अपने निजी मुनाफे के लिए राज्य के बाहर की ओर विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्पा की आड़ में अवैध रूप से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने दो नकली ग्राहक भेज कर यहां छापेमारी की।
मौके से दो थाईलैंड की लड़कियों को मुक्त कराया गया है और स्पा के मैनेजर देवेंद्र वालंद और स्पा मालिक जयदीप पंडित पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”