वड़ोदरा की विश्वामित्री नदी सुबह 11:00 बजे 25 फीट पर दर्ज हो रही है जो भयावह जलस्तर से सिर्फ एक फीट दूर है।
वड़ोदरा में कल हुई धुआंधार बारिश के बाद विश्वामित्री नदी फिर से उफान पर है, वैसे 2 – 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से विश्वामित्री नदी का जलस्तर लगातार ऊपर आ रहा था और कल कुछ ही घंटे में गिरी तीन-चार इंच बारिश और साथ ही ऊपरी इलाकों से आ रहे पानी के चलते विश्वामित्री नदी लगातार बढ़ते बढ़ते अब 25 फीट पहुंच गई है।
आज सुबह 8:00 बजे से नदी का जलस्तर करीब 25 फीट पर स्थिर है, लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ रही विश्वामित्री भयावह जलस्तर 26 फीट तक जल्द पहुंच सकती है, ऐसे में वड़ोदरा शहर को इस सीजन में तीसरी बार बाढ़ का सामना करना पड़े ऐसी स्थिति पैदा हो रही है, फिलहाल वड़ोदरा महानगरपालिका द्वारा यह ऐलान किया गया है कि आजवा और प्रतापपुरा डैम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और इसी के चलते विश्वामित्री नदी के जलस्तर को धीरे-धीरे मेंटेन करने में सफलता मिल रही है लेकिन अगर विश्वामित्री नदी 26 फीट पर पहुंचती है तो काला घोड़ा ब्रिज बंद करने तक की नौबत आ सकती है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!