गुजरात के वड़ोदरा में छानी केनाल निकट कॉरपोरेशन का ग्रीन बेल्ट है, जहां मूर्तिकार गणेशजी की खंडित प्रतिमाओं को रखकर चले गए हैं जिस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
गणेश उत्सव के दौरान वडोदरा में छानी कैनाल निकट के ग्रीन बेल्ट में मूर्तिकार गणेशजी की छोटी बड़ी प्रतिमा की बिक्री कर रहे थे। गणेश उत्सव पूरा होने के बाद मूर्तिकार श्रीजी की खंडित प्रतिमाओं को वहीं छोड़कर चले गए हैं, जो ग्रीन बेल्ट में प्रदूषण फैला रही है।
मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय जाधव ने प्रतिमा कार और कारपोरेशन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए ग्रीन बेल्ट में सफाई की मांग की है।छानी के ग्रीन बेल्ट में इंडस कंपनी द्वारा वाई-फाई टावर भी लगाया जा रहा है जिस पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। ग्रीन बेल्ट में इस तरह के अतिक्रमण की इजाजत आखिर देता कौन है उस पर बड़ा सवालिया निशान है।

More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?